Wednesday, 14 June 2017

Indian History Questions and Answers for Competitive Exams | General Knowledge | Indian History Questions Answers MCQ

1. The rulers of which of the following was/were called tarafdar by the Mughal monarchs
A. Gujarat
B. Golconda
C. Ahmadnagar
D. Bijapur and Golconda
2. The Chalukyan capital was shifted from Manya-kheta to Kalyani by
A. Somesvara I Ahavamalla
B. Perma Jagadekamalla II
C. Tailappa III
D. Vikramaditya VI
3. Which one of the following Vijayanagar rulers was the author of Amuktamalyada
A. Bukka I
B. Deva Raya II
C. Harihara II
D. Krishna Deva Raya
4. The noble serving Sultan Naseeruddin Mahmud who lost the top post due to the machinations of Balban was
A. Imaduddin Raihan
B. Amir Yaqut
C. Zafar Khan
D. Tughril Beg
5. Which one of the following kingdoms was not in the alliance that crushed the Vijayanagar Empire in the Battle of Talikota (1565)
A. Golconda
B. Berar
C. Bijapur
D. Ahmadnagar
6. Which of the following trade unions split away from the AITUC in 1929
A. NTUF
B. ITUF
C. Red Tuc
D. HMS
Choose the answer from the codes given below:
a) A and B only
b) B and C only
c) A, B, and D
d) B, C, and D
7. To which one of the following Sufi silsilah did Shaikh Bahauddin Zakaria belong
A. Suhrawardi
B. Naqshbandi
C. Qadriya
D. Chisti
8. Which one of the following correctly defines the term cartaz
A. Letters exchanged between European trading companies
B. A document permitting non-European traders for maritime activities in the Asian waters.
C. A Mughal royal Farman issued in French
D. Permission paper from the Mughal governors of Surat to allow European ships to anchor at Cambay
9. The Kharosthi script was derived from
A. Aramaic
B. Pictographs
C. Brahmi
D. Cuneiform script
10. The Vijayanagar rulers are remembered for promoting agriculture by
A. Purchasing food grains for the army
B. Building dams, tanks, and wells
C. Providing market facilities for agricultural products
D. Reducing tax on cultivated land
Answer:
1. D) Bijapur and Golconda
2. A) Somesvara I Ahavamalla
3. D) Krishna Deva Raya
4. A) Imaduddin Raihan
5. B) Berar
6. B) B and C only
7. A) Suhrawardi
8. B) A document permitting non-European traders for maritime activities in the Asian waters.
9. A) Aramaic
10. B) Building dams, tanks, and wells
This page provides Indian History Questions and Answers for Competitive Exams. You can Collect study material for UPSC, BPSC, SSC, CGL, Banking, Railway, Defence, CTET, TET, LIC, etc. in form of objective type questions on Indian history,Indian history general knowledge objective questions and answers, history quiz question, gk quiz on history, general knowledge objective history, multiple choice objective questions, objective history questions, multiple choice questions and answers. for more visiton http://www.mgiedu.com/study-material/history-objective-question/indian-history-questions-and-answers-for-competitive-exams/

Tuesday, 2 May 2017

Jharkhand SSC Recruitment 2017

Jharkhand SSC Recruitment 2017

Candidates who are waiting for Latest Govt. Jobs in Jharkhand State, JSSC released the Upcoming Jharkhand SSC Exam calendar and Jharkhand SCC Recruitment Notification for the Various Post Jobs. Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) have released a notification for Intermediate / 10+2 level Competitive Exam 2017 for 2808 vacancies of Panchayat Secretary, LDC and Stenographer posts. Eligible candidates can apply online Application form from 2nd May 2017 to 15th June 2017.

JSSC Recruitment 2017

Through this article, you can read about JSSC eligibility criteriaJSSC educational qualification, age limit, selection procedure, application fees, and how to apply for Jharkhand Staff Selection Commission. So please read carefully for JSSC Jobs alert, JSSC recruitment notification, latest JSSC recruitment, JSSC jobs 2017 in India, JSSC vacancies 2017JSSC 2017 recruitment, JSSC Online application form,etc.

Jharkhand SSC Vacancies Post wise Details

  • Total No. of Posts – 2808
  • Lower Division Clerk – 1245
  • Panchayat Secretary – 1539
  • Stenographer – 24

Eligibility Criteria for JSSC Recruitment 2017

Educational Qualification for JSSC 2017

  • For Lower Division Clerk applicants should pass 10+2/ Intermediate Exam and they have typing speed in Hindi 25 wpm on Computer.
  • For Panchayat Secretary post applicants must be passed 10+2/ Intermediate Exam and they must have Knowledge of Computer.
  • For Stenographer, applicants should be passed 10+2/ Intermediate Exam with steno speed 100 wpm and typing speed in Hindi 30 wpm.

JSSC Recruitment 2017 Age Limit

  • Candidates age in between 18 to 35 years
  • For OBC I & BC II: 18 to 37 years
  • For SC/ST Candidates: 18 to 40 years
  • Women candidates of Jharkhand: 18 to 38 years
  • Age limit as on 25/01/2016 for all.
  • Note: Age relaxations as per the rules and regulations of the commission will be applicable for reserved category candidates.

Jharkhand SSC Recruitment 2017 Examination Fee

  • For General/OBC category candidates: Rs. 460/-
  • SC/ST Category Candidates of Jharkhand State: Rs. 115/-

JSSC Recruitment 2017 Selection Proces

Selection of Candidates will be made on through Written Test & Typing Test.
How to Apply for Jharkhand SSC Recruitment 2017
Interested and Eligible applicants can apply Jharkhand SSC Application form online through JSSC website from 02-05-2017 to 15-06-2017 till 11:59 PM thereafter website link will be disabled.
Jharkhand SSC Recruitment 2017 Important Dates
  • Advertisement Date: 25 April 2017
  • Starting Date to Submit Online Application: 2nd May 2017
  • Last date of application fee submission: 15th June 2017

Sunday, 13 July 2014

Income Tax Act.-1961





ASSESSEE:-Sec.2 (7):-Assessee means a person by whom any Tax or any Sum of money is payable under Income Tax Act.1961.

PERSON:-Sec.2(31):-An Individual, A HUF,Acompany,A firm, An Aop,A Local Authority, And Artificial Judicial Person.

ASSESSMENT YEAR:-Sec.2 (9):-Assessment year means the period of 12 months commencing on the first day of April every year. It is, therefore, a period from 1st of April to 31st March. It is the year immediately succeeding the previous year.

PREVIOUS YEAR:-Sec.-3:-Previous year means the financial year immediately proceeding the Assessment year. The first previous year may be of less than 12 months.

GROSS TOTAL INCOME:-Sec.14:-All sum of five head of Income of the assessee, before deduction of Sec.80C to 80U.

TOTAL INCOME:-Sec.2(45):-The total income of an assessee is computed by deducting from the Gross total income, all deductions permissible under Chapter VIA of the Income-tax act.i.e, deduction under Sec.80C to 80U.

**Rounding Off of total income in this act. Is nearest Ten repees.Sec.288A

**Rounding Off of Tax. In this act. is nearest Ten rupees.Sec.288B

SALARY:-Sec.17(1):-According to Income-tax act.1961.any wages, annuity or pension,gratuity,any fees,commission,perquisites or profit in lieu of salary,etc.(As per EJUSDEM GENERIS Rule),is called salary…

## Gratuity:-Sec.10(10),Leave salary:-Sec.10(10AA),Retrenchment compensation:-Sec.10(10B),Compensation on Voluntary retirement:-Sec.10(10C),Pension:-Sec.10(10A)

## House rent allowance:-Sec.10(13A) read with Rule 2A

## Deduction from salary:-Sec.16[Sec.16(ii)-entertainment,Sec.16(iii)-employment tax]

Sunday, 6 July 2014

ऐनी बेसेंट



ऐनी बेसेंट
थियोसोफिकल सोसाइटी और भारतीय होम रूल आंदोलन में अपनी विशिष्ट भागीदारी  निभाने वाली ऐनी बेसेंट का जन्म 1 अक्टूबर, 1847 को तत्कालीन यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड के लंदन शहर में हुआ था. आइरिश परिवार से संबंधित ऐनी बेसेंट का शुरूआती नाम ऐनी वुड्स था. वह जब पांच वर्ष की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था. परिवार के पालन-पोषण के लिए ऐनी की मां ने हैरो स्कूल के नाम से लड़कों के लिए एक बोर्डिंग स्कूल खोला था. लेकिन फिर भी वह ऐनी की उचित देखभाल करने में असमर्थ रहीं. इसीलिए उन्होंने ऐनी को अपनी एक दोस्त को इस उम्मीद से कि उनकी दोस्त ऐनी बेसेंट को उच्च शिक्षा दे पाएगी, गोद दे दिया. एलिन नामक उनकी दोस्त ने ऐनी को बहुत अच्छी परवरिश दी. उन्हें अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का ज्ञान करवाया और एक आत्मनिर्भर महिला बनने की सीख दी. उन्नीस वर्ष की आयु में ऐनी बेसेंट का विवाह छब्बीस वर्षीय पादरी ऐनी वुड्स से हो गया था. जल्द ही ऐनी के पति फ्रेंक लिंकनशायर स्थित सिबसी के प्रतिनिधि बन गए. इसीलिए ऐनी को भी अपने पति के साथ सिबसी जाना पड़ा. ऐनी और फ्रेंक का वैवाहिक जीवन कभी भी सुखमय नहीं रहा. ऐनी बच्चों और कुछ सामाजिक विषयों पर कहानियां लिखती थीं. लेकिन उस समय महिला का अपनी संपत्ति पर अधिकार नहीं होता था इसीलिए वह अपनी मेहनत से जो भी धन अर्जित करतीं, उनका पति सब छीन लेता. इसके बाद ऐनी ने फार्म मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठानी शुरू की. लेकिन फ्रेंक ने उस समय भी फार्म मालिकों का ही साथ दिया. इन सब घटनाओं से आहत ऐनी अपनी बेटी को लेकर फ्रेंक से अलग हो गईं. लेकिन कुछ ही समय बाद अपने संबंध को एक आखिरी मौका देने के लिए ऐनी फिर से फ्रेंक के पास चली गईं.
लेकिन कुछ समय बाद ही वह फ्रेंक से हमेशा के लिए अलग हो गईं. उस समय तलाक जैसी व्यवस्थाएं मध्यम-वर्ग के पहुंच में नहीं थीं, इसीलिए फ्रेंक और ऐनी ने आपसी निर्णय के आधार पर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. शुरूआत में वह अपने दोनों बच्चों से संपर्क रखती थीं, लेकिन फिर वह अपनी बेटी को लेकर चली गईं. उन्हें अपने पति से थोड़ा बहुत भत्ता भी प्राप्त हो जाता था.
पति से अलग होने के बाद ऐनी बेसेंट ने अपना जीवन समाज सेवा में लगाने का निश्चय किया. उन्होंने महिलाओं के अधिकार, धर्म-निर्पेक्षता और मजदूरों के हितों के लिए आवाज उठानी शुरू की. ऐनी बेसेंट बहुत लंबे समय तक अपने धर्म पर अंध-विश्वास करती रही थीं. इसका सबसे बड़ा कारण पारिवारिक माहौल भी था. पादरी की पत्नी होने के कारण उन्हें धर्म का पालन और उस पर विश्वास रखना पड़ता था. लेकिन स्वतंत्र होने के पश्चात उन्होंने अपने धर्म और उसके आदर्शों को ही संदेह की दृष्टि से देखना शुरू कर दिया था. साथ ही इंग्लैंड के चर्च द्वारा हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध भी ऐनी बेसेंट ने गहरी चोट की. अपने लेखों द्वारा वह चर्च का आधिपत्य और पारंपरिक मानसिकता को समाप्त करने जैसी बातें कहती थीं. उस समय सार्वजनिक सभाएं, मनोरंजन का एक बेहतर माध्यम समझी जाती थीं. जल्द ही ऐनी बेसेंट एक प्रमुख और लोकप्रिय वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. अपने भाषणों के द्वारा वह हमेशा ही सुधार और स्वतंत्रता जैसे विषयों को उठाती थीं. ऐनी बेसेंट राष्ट्रीय सेक्यूलर सोसाइटी की प्रमुख सदस्य थीं. इस सोसाइटी के संस्थापक चार्ल्स ब्रेडलॉफ के साथ ऐनी बेसेंट के अच्छे संबंध थे. दोनों साथ ही कार्य करते थे. 1877 में जन्म-नियंत्रण जैसे मुद्दों पर प्रचार करने वाले प्रचारक चार्ल्स नोल्टन की किताब का प्रकाशन कर ऐनी और चार्ल्स ब्रेडलॉफ बहुत लोकप्रिय हो गए थे. इस पुस्तक का प्रकाशन करने के कारण उन दोनों को जेल भी जाना पड़ा था. जेल जाने जैसे अपराध के कारण ऐनी के पति फ्रेंक को बच्चों को अपने पास रखने का अधिकार भी मिल गया था. कुछ समय बाद चार्ल्स ब्रेडलॉफ ब्रिटिश संसद के सदस्य बन गए थे. उस समय संसद के कार्यकलापों में महिलाएं भाग नहीं लेती थीं, इसीलिए धीरे-धीरे चार्ल्स और ऐनी के संबंध भी समाप्त हो गए. ऐनी बेसेंट अपने लिए एक ऐसे कार्य की तलाश कर रही थीं जिसके द्वारा वह अपनी क्षमता का इस्तेमाल पीड़ितों के हितों की रक्षा के लिए कर सकें. जल्द ही ऐनी बेसेंट की मुलाकात समान उद्देश्य वाले फेबियन सोसाइटी के सदस्य और उभरते हुए लेखक जार्ज बर्नार्ड शॉ से हुई. सोशल डेमोक्रेटिक फेडरेशन की सदस्य बनने के बाद ऐनी बेसेंट ने अपना एक स्वतंत्र समाचार पत्र लिंक का प्रकाशन करना प्रारंभ किया. इस समाचार पत्र में उन्होंने माचिस की फैक्टरी में काम करने वाली महिलाओं और उनके स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभावों के विषय में लिखना शुरू किया. लेकिन जल्द ही उन तीन महिलाओं को पकड़ लिया गया जो ऐनी बेसेंट को फैक्टरी से जुड़ी सूचनाएं देती थीं. ऐनी बेसेंट ने माचिस की फैक्टरी में काम करने वाली महिलाओं को संगठित कर मैचगर्ल्स यूनियन का गठन किया. तीन सप्ताह की हड़ताल के बाद उन तीन युवतियों समेत सभी मजदूरों को अपेक्षित रियायत दी गई. 1889 में ऐनी बेसेंट लंदन स्कूल बोर्ड की सदस्य बनीं. अपने प्रयासों और सुझावों के बल पर ऐनी बेसेंट प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच और कुपोषित बच्चों को मुफ्त खाना देने जैसे उद्देश्यों को पूरा कर पाईं. 1890 में ऐनी बेसेंट हेलेना ब्लावत्सकी द्वारा स्थापित थियोसोफिकल सोसाइटी, जो हिंदू धर्म और उसके आदर्शों का प्रचार-प्रसार करती हैं, की सदस्या बन गईं. भारत आने के बाद भी ऐनी बेसेंट महिला अधिकारों के लिए लड़ती रहीं. महिलाओं को वोट जैसे अधिकारों की मांग करते हुए ऐनी बेसेंट लागातार ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखती रहीं. भारत में रहते हुए ऐनी बेसेंट ने स्वराज के लिए चल रहे होम रूल आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ऐनी बेसेंट का निधन 20 सितंबर, 1933 को मद्रास, भारत में हुआ था.

ऐनी बेसेंट एक आत्म-निर्भर और समर्पित महिला थीं. मृत्यु के समय उनके पास सिर्फ उनकी बेटी ही थी. महिलाओं और शोषितों के लिए वह आजीवन संघर्षरत रहीं. उनकी मृत्यु के पश्चात उनके सहयोगियों ने हैप्पी वैली स्कूल का निर्माण किया, जिसका बाद में नाम बदलकर बेसेंट हिल स्कूल किया गया.